हरियाणा के CM मनोहर लाल बनाएंगे देश में सर्वश्रेष्ठ किसान नीति, बेहतर भविष्य के लिए उठाए जा रहे हर संभव कदम
सरकार का सपना है कि हरियाणा की किसान नीति भारत में सर्वश्रेष्ठ साबित हो. हरियाणा सरकरा के मुताबिक प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 लाख 34 हजार 905 किसानों को 3363.41 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं. प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत 20,80,611 पात्रों को 4729.20 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है.
हरियाणा: प्रदेश सरकार ने रबी के सीजन की फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने को लेकर एक बार फिर से मौका दिया है. किसान 13 अप्रैल तक पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करा पाएंगे.
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि CM मनोहर लाल और सरकार का सपना है कि हरियाणा की किसान नीति भारत में सर्वश्रेष्ठ साबित हो. सोनीपत में लगभग आठ हजार करोड़ की लागत से बागवानी मंडी तैयार की जा रही है. इससे फल, सब्जी एवं फूलों का निर्यात बाहरी देशों में किया जा सकेंगा. इस मंडी से पूरे देश के किसान परस्पर जुड़ सकेंगे.
वहीं हरियाणा सरकरा के मुताबिक प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 लाख 34 हजार 905 किसानों को 3363.41 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं. प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत 20,80,611 पात्रों को 4729.20 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. 86 लाख 76 हजार 916 पात्र किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया है. इसके अलावा एक मुफ्त निपटान योजना के तहत चार लाख 10 हजार किसानों का 1314 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया गया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)