Hathras Rape and Murder Case: राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, 2020 के रेप पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात, दौरे का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया विरोध; VIDEO
Credit-(Twitter-X,PTI )

 Hathras Rape and Murder Case: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  आज उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव पहुंचे है, यहां राहुल गांधी 2020 में हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या की पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के बुलगढ़ी गांव पहुंचने से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

राहुल के हाथरस जाने की खबर पर  यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निशाना साधा है.  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक  ने कहा कि राहुल गांधी जी के अंदर निराशा का भाव है और वह कुंठा के शिकार हैं. राहुल गांधी यूपी को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं. वह लोगों को भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कभी संभल जाना चाहते हैं, कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं। वह पूरी रहा डिरेल हो चुके हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया ऐसा ना करें. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: हाथरस कांड के फैसले से संतुष्ट नहीं है पीड़ित परिवार; कहा, न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी

राहुल गांधी पहुंचे हाथरस के बुलगढ़ी गांव:

 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राहुल के दौरे का किया विरोध 

14 सितंबर 2020 को पीड़िता के साथ हुआ था गैंगरेप

हाथरस के गांव बुलगढ़ी में 14 सितंबर 2020 को एक गैंगरेप के बाद युवती की हत्या का मामला काफी चर्चा में रहा था. इस बहुचर्चित कांड के तीन आरोपियों को एससी-एसटी कोर्ट ने बरी कर दिया था। इसके बाद, पीड़ित परिवार ने इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया कि अब तक सरकारी वादे पूरे नहीं हुए हैं। न तो उन्हें घर मिला है और न ही सरकारी नौकरी. 2020 का यह प्रकरण पूरे देश में सुर्खियों में आया था और अभी भी न्याय की उम्मीद बनी हुई है.