Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार और सोनाली फोगाट का गोवा में आज दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. उनके निधन के बाद गोवा के पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवि (Jivba Dalvi) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोवा में भाजपा नेता सोनाली फोगट की मौत के बाद अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. जो अब गोवा पुलिस फोगाट की मौत हो लेकर जांच करेगी कि क्या हकीकत में ही फोगाट का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई है. या इसके पीछे कोई साजिश है.
बता दें सोनाली टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस थी. सोनाली रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में दिखाई दी थी. सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है. बीजेपी ने सोनाली फोगाट को हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह ये चुनाव हार गईं थी. सोनाली के सामने साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे.
Unnatural death case registered after BJP input_fld" class="form-control mr-sm-2" type="search" name="q" placeholder="Search" aria-label="Search" required>
![]()