COVID-19 Mock Drills: कोरोना से निपटने की मोदी सरकार की तैयारी, कल देशभर के कोविड संबंधित अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कल पूरे देश में सभी कोविड अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे.
COVID-19 Mock Drills: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने भारत में बचाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. ताकि इस महामारी के मामले देश में बढ़ने शुरू हो तो इससे निपटा जा सके. कोरोना महामारी की तैयरियों को लेकर ही कल यानि 27 दिसंबर को देश भर के अस्पतालों में कोविड आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के लिए एक मॉक ड्रिल होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya)ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक्सबीबी सब-वैरिएंट भारत में तेजी से प्रमुख प्रकार के रूप में उभर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सबीबी सब-वैरिएंट अमेरिका में भी 18 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, एक्सबीबी एक पुनसंर्योजित सब-वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट बीए.2.10.1 और बीए.2.75 का एक सब-वैरएिंट है, जिसका अर्थ है कि यह कोविड-19 ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक सब-वैरिएंट है, कोई नया वैरिएंट नहीं है.
वहीं डब्लूएचओ का कहना है कि इस को लेकर आगे के अध्ययन की जरूरत है, वर्तमान डेटा यह सुझाव नहीं देता है कि एक्सबीबी संक्रमणों के लिए बीमारी की गंभीरता में पर्याप्त अंतर हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)