Hathras Stampede Incident: हाथरस में भगदड़ वाले जगह पहुंची 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की टीम, जानें घटनास्थल के निरीक्षण के बाद क्या कहा? (Watch Video)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने हाथरस में उस जगह का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी.

Hathras Stampede Incident: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने हाथरस में उस जगह का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) ने बताया कि हमने हादसे की जगह को देखा. इस दौरान जांच आयोग के भी सदस्य यहां मौजूद रहे. हम उन सभी से पूछताछ करेंगे, जिनसे पूछताछ की जरूरत है. हम 2 महीने के भीतर यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. बता दें कि इससे पहले हादसे की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें लापरवाही और बदइंतजामी को हादसे की वजह बताई गई है. इस मामले में मुख्य आयोजक देवप्रकाश मधुकर गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

हाथरस में भगदड़ वाले जगह पहुंची 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की टीम

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\