Tamil Nadu Floods: रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी 500 यात्रियों को विशेष ट्रेन से रवाना किया गया, तमिलनाडु में भारी बारिश-बाढ़ के चलते श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर थे फंसे- VIDEO
तमिलनाडु के दक्षिण जिलों में लगातार भारी बारिश के चलते तूतीकोरिन में श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर मंदिर नगरी तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के 500 यात्री फास गए थे. जिन्हें निकालने के बाद विशेष ट्रेन से सभी को लेकर एक ट्रेन रवाना हुई.
Tamil Nadu Floods: तमिलनाडु के दक्षिण जिलों में लगातार भारी बारिश के चलते तूतीकोरिन में श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर मंदिर नगरी तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के 500 यात्री फास गए थे. जिन्हें मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है. रेस्क्यू करने के बाद सभी यात्रियों को वांची मनियाच्ची रेलवे स्टेशन (Vanchi Maniyachchi Railway station) से मंगलवार रात एक विशेष ट्रेन सभी को लेकर रवाना हुई. जिन्हें उनके गंतब्य तक छोड़ेगी.
बता दें कि दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों की बारिश में 10 लोगों की मौत हुई है. वहीँ बड़ी संख्या में लोगों को राहत शिवर में शिफ्ट किया गया है. तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिवदास मीना ने मंगलवार को कहा कि राज्य के दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों में इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश हुई, जिससे 10 लोगों की मौत हुई है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)