Tamil Nadu: तमिलनाडु के एक 72 साल के भिखारी पूलपांडियन (Poolpandian) ने सीएम राहत कोष (Chief Minister’s relief fund) में अब तक 50 लाख रुपये दान कर एक बड़ी मिसाल कायम की है. तूतूकड़ी जिले के रहने वाले भिखारी पूलपांडियन ने मई 2020 में पहली बार सीएम राहत कोष में 10 हजार रुपये दान किए थे.

उन्होंने कहा कि वो परिवार में अकेले हैं. लिहाजा भिक्षा से मिले पैसे उनकी जरूरत से ज्यादा है. पूलपांडियन ने कहा कि उनका कोई परिवार नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले 5 साल में उन्होंने अब तक 50 लाख रुपये दान कर दिए हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान मुदुरई के जिला प्रशासन की मदद से सीएम रिलीफ फंड में 90,000 रुपये दान किए. पूलपंडियन के इस जज्बे को देख जिला प्रशान ने उन्हें स्वंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित भी किया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)