108 देशों तक फैला कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरियंट, 1.51 लाख से ज्यादा संक्रमितों की हुई पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को बताया कि अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं. वहीं विश्व में कोविड-19 की केस पॉजिटिविटी रेट 6% से ज्यादा है. भारत में केस पॉजिटिविटी 5.3% है. पिछले 2 सप्ताह में भारत में केस पॉजिटिविटी 0.6% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को बताया कि विश्व में वर्तमान में चौथी बार कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोविड मामले फिर से पीक (एक दिन में सबसे ज्यादा मामले) छू रहे हैं. 23 दिसंबर को पूरे विश्व में एक दिन में 9,64,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं. वहीं विश्व में कोविड-19 की केस पॉजिटिविटी रेट 6% से ज्यादा है. भारत में केस पॉजिटिविटी 5.3% है. पिछले 2 सप्ताह में भारत में केस पॉजिटिविटी 0.6% है.
उन्होंने कहा "यूरोप, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में लगातार कोविड मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एशिया में कोविड मामले अभी भी लगातार घट रहे हैं. भारत में पिछले 2 सप्ताह से प्रतिदिन नए मामले लगभग 7000 हैं. भारत में भी कोविड मामले लगातार घट रहे हैं."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)