RIP CDS Bipin Rawat: देश ने खोया अपना वीर योद्धा, सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मौत से पूरा देश सदमे है. जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित 11 अन्य लोगों ने इस दुर्घटना में अपनी जान गवां दी.

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मौत से पूरा देश सदमे है. जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित 11 अन्य लोगों ने इस दुर्घटना में अपनी जान गवां दी. हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

राष्ट्रपति ने कहा, 'हेलिकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जान गवानें वालों को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\