UP Board 12th Paper Leak: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनाया सख्त रूख, STF को सौंपी जांच, शिक्षा विभाग का अधिकारी सस्पेंड

यूपी बोर्ड की कक्षा 12 की अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाया है और जांच का काम एसटीएफ को सौपने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र को निलंबति कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12 की अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाया है और जांच का काम एसटीएफ को सौपने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र को निलंबति कर दिया गया है.

यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट के पेपर लीक होने के मामले पर ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि आज सुबह अंग्रेजी के पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई. जांच में पाया गया कि जो प्रश्न पत्र लीक हुए हैं वे आने वाली परीक्षा की 2 सीरीज से संबंधित हैं. शासन ने ऐसे 24 ज़िलों जहां इस सीरीज के प्रश्न पत्रों से परीक्षा होनी थी, उसे निरस्त किया है. शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\