BREAKING: कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश, ट्रैक पर सीमेंटे ब्लॉक रखा पाया गया, जांच में जुटी RPF (Watch Video)

राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश हुई हैं. हालांकि इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है. 70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक लगाकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास हुआ. हालांकि ट्रेन के पायलट के सूझ बूझ के चलते ट्रेन डिरेल होने से बच गई.

Attempt to Derail goods Train in Ajmer: राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश हुई हैं. हालांकि, इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है. 70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक लगाकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास हुआ. लेकिन, ट्रेन के पायलट के सूझबूझ के चलते ट्रेन डिरेल  होने से बच गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन, रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गई. राहत की बात यह रही कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार ट्रेन फुलेरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी अजमेर में इंजन से कुछ टकराने की तेज आवाज आई. जिसके बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी, तब पूरी घटना का पता चला. मामले में रेलवे की तरफ से एफआईआर दर्ज कर  RPF जांच में जूट गई है.

 

अजमेर में ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\