राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- 'मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के पूर्व ने ट्वीट कर लिखा “विज्ञापनों का खर्च: ₹911 Cr, नया हवाई जहाज, ₹8,400 Cr, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट, ₹1,45,000 Cr/साल, लेकिन सरकार के पास बुजुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए ₹1500 करोड़ नहीं हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के पूर्व ने ट्वीट कर लिखा “विज्ञापनों का खर्च,  ₹911 Cr, नया हवाई जहाज,  ₹8,400 Cr, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट,  ₹1,45,000 Cr/साल, लेकिन सरकार के पास बुजुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए ₹1500 करोड़ नहीं हैं. मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे"

राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी मोदी सरकार को बुजुर्गों को रेल टिकट में छूट छिनने पर ट्वीट किया. लिखा “भारत में हमेशा से बुजुर्गों के सम्मान और सेवा की परंपरा रही है। रेल मंत्री जी, देश के बुजुर्गों से रेल टिकट में मिलने वाली रियायत छीनना बिल्कुल गलत है. इसी सुविधा के जरिए हमारे बूढ़े-बुजुर्ग तीर्थयात्राएं और अन्य यात्राएं करते थे. वरिष्ठ जनों के सम्मान में ये निर्णय वापस लीजिए."

राहुल गांधी का ट्वीट:

प्रियंका गांधी:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\