Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, कवि ने CM भगवंत मान को चेताया- धोखा देगा वो आदमी
आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर 20 अप्रैल की सुबह-सुबह पंजाब की पुलिस पहुंच गई. इसकी जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्विटर पर दी है. उ
पंजाब: आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर 20 अप्रैल की सुबह-सुबह पंजाब की पुलिस पहुंच गई. इसकी जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को चेतावनी भी दी है. हालांकि पंजाब पुलिस किस मामले को लेकर कुमार विश्वास के घर पहुंची इसकी जानकारी साफ नहीं हो पाई है.
ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा "सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.
गौरतलब है कि पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के एक बयान पर जमकर बवाल हुआ था. विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात की थी. उन्होंने केजरीवाल से इस पर जवाब भी मांगा था. हालांकि इसके जवाब में केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकी बताते हुए कहा कि वह लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बना रहा हूं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)