लखनऊ, 4 मार्च: बीजेपी के दिग्गज नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) अक्सर अपनी ही पार्टी पर हमला करने के सुर्खियों में बने रहते हैं. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट (Twitter) कर सेना भर्ती (Army Recruitment) का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती न आने के कारण पांवों में छाले लिए 3 सालों से दौड़ रहे युवा हताश हैं. बढ़ती उम्र के कारण अयोग्य हो रहे इन युवाओं को आर्थिक तंगी अवसादग्रस्त बना रही है. ‘राष्ट्रसेवा’ का संकल्प लेने वाले इन युवाओं की आवाज ‘राष्ट्रवादी सरकार’ तक पहुंचनी चाहिए." आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों  से सेना भर्ती नहीं निकल रही है. यूपी चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह की रैली में नवजवानों ने सेना भर्ती को लेकर नारेबाजी भी की थी.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)