UP Election BJP Manifesto: 6 मेगा फूड पार्क बनाने का ऐलान, गन्ना किसानों और MSP पर किया यह बड़ा वादा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने आज अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) जारी कर दिया. इसमें किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किये गए है. जबकि एमएसपी के तहत फसलों की खीरीदी सुनश्चित करने का वादा किया है. साथ ही मछुआरों के लिए भी अलग से घोषणाएं की गई है.
बीजेपी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) जारी कर दिया. संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया. इसमें किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किये गए है. जबकि एमएसपी के तहत फसलों की खीरीदी सुनश्चित करने का वादा किया है.
इस दौरान अमित शाह ने कहा "2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिसमें से 92% संकल्प को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने 2022 का संकल्प पत्र लेकर आए हैं. ये भाजपा की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो पूरा करते ." गौर हो कि बीजेपी का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ पहले छह फरवरी को जारी होना था लेकिन भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन की वजह से पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)