Uddhav Thackeray Video: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मतदान को लेकर इमोशनल वीडियो जारी किया है. वीडियो में उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को तोड़ने, चुनाव चिन्ह चुराने जैसे सीएम एकनाथ शिंदे का नाम ना लते हुए आरोप लगाए हैं. उद्धव ठाकरे ने अपने इस वीडियो के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने सब कुछ चुरा कर लेकर गए .लेकिन आज वे हैं तो सिर्फ लोगों के आशीर्वाद की वजह है. ऐसे में उनकी लोगों से उनकी अपील है कि मतदान के दिन लोग एक बार फिर घरों से निकले और मशाल को वोट देकर भारी मतों से चुनाव जीताएं.

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में 288 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.  मतदान से पहले आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा. जिसके एक दिन बाद मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे.

 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने जारी किया इमोशनल वीडियो

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)