अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सोनिया गांधी के डर से अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए.
अमित शाह ने कहा, "जो उद्धव ठाकरे खुद को शिवसेना का अध्यक्ष कहते हैं, शिवसेना के इस नकली अध्यक्ष को निमंत्रण देने के बावजूद सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए... 'राहुल बाबा' को भी निमंत्रण मिला था लेकिन वो प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए. इन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर भगवान राम का अपमान किया है."
#WATCH | Maharashtra | In a public meeting in Amravati, Union Home Minister Amit Shah says, "Uddhav Thackeray, who claims to be the president of Shivsena, this fake president of Shivsena didn't attend the 'Pran Pratishtha' due to fear of Sonia Gandhi even after him being… pic.twitter.com/9ppAt14XMA
— ANI (@ANI) April 24, 2024
अमित शाह का यह बयान महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा सकता है. गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई थी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)