J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि कांग्रेस, जम्मू कश्मीर का चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान और हिजबुल से भी गठबंधन कर सकती है. बता दें, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने साथ चुनाव लड़ने का एलान किया है. हालांकि, दोनों दलों में कुछ सीटों को लेकर मतभेद की खबर सामने आ रही है. इन मतभेदों को दूर करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद आज फारुक अब्दुल्ला से मुलाक़ात करेंगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने आज 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले पार्टी ने 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उसे हटा दिया गया. नई सूची में केवल पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
'कश्मीर में चुनाव जीतने के लिए ये पाकिस्तान और हिज़बुल से भी गठबंधन कर लेंगे'
कश्मीर में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और हिज़बुल के साथ भी गठबंधन कर सकती है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 26, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)