Punjab: अमृतसर में AAP ने किया रोड शो, CM केजरीवाल बोले, कई सालों बाद पंजाब के लोगों को मिला है ईमानदार मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी पंजाब में रोड शो कर रही है. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा "कई सालों के बाद आज पंजाब के लोगों को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. अब ईमानदार सरकार बनेगी. जो लोग पंजाब को लूट रहे थे वो अब बंद होगा."

अमृतसर: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में शानदार जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आज अमृतसर (Amritsar) में रोड शो कर रही है. इसमें पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) शामिल है.

रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा "आप लोगों ने कमाल कर दिया, लव यू पंजाब. पूरी दुनिया को ये यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इंकलाब आ गया है कि सब हार गए. ये बहुत बड़ा इंकलाब है और ये पंजाब के लोग ही कर सकते थे पूरी दुनिया में और किसी में इतनी ताकत नहीं थी."

आगे उन्होंने कहा "कई सालों के बाद आज पंजाब के लोगों को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. अब ईमानदार सरकार बनेगी. जो लोग पंजाब को लूट रहे थे वो अब बंद होगा. अब पूरा सरकारी पैसा पंजाब के लोगों पर खर्च होगा. हमने जितनी गारटियां दी थी सब पूरी होंगी. 16 तारीख को भगवंत मान मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे तो उस दिन पंजाब का एक-एक बच्चा मुख्यमंत्री बनेगा. हम रंगला पंजाब बनाएंगे."

पंजाब में अपना दूसरा विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद 117 में से 92 सीटें पाकर ऐतिहासिक विजय दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी अमृतसर में रोड शो कर रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\