भारत जोड़ो यात्रा के पांचवें दिन कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम हिमंत बिस्वा सरमाके भाई की एक बयान पर पलटवार किया. कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा "ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे. मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं. अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “कंटेनर के बारे मे, टीशर्ट के बारे में, जिस तरह बीजेपी नेताओं के बयान आ रहे हैं, वो झूठे व बेबुनियाद हैं. इनसे बिल्कुल साफ हो गया है कि भाजपा परेशानी व पीड़ित है. उससे पता चल रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का रिस्पांस मिल रहा है”
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं, घोटाले में फंसे कैबिनेट मंत्रियों से हम झूठ के सिवा कुछ एक्सेप्ट कर भी नहीं सकते हैं. आज भी उसकी मिसाल देखने को और सुनने को मिली है, ये आलोचना चलती रहेगी.
उन्होंने कहा कि हम टीशर्ट,अंडरवियर और बनियान को मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं. अगर वो कंटेनर, जूते, टीशर्ट की बात करते हैं तो मतलब साफ है की वो घबराए हैं, चिंतित है. उन्हें ये समझना चाहिए कि अगर वो आक्रामक होंगे तो हम डबल आक्रामक होंगे.
ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार, दिल्ली pic.twitter.com/mDIMObzayp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Jairam_Ramesh at AICC HQ. #BharatJodoYatra https://t.co/LnoWcDQTbT
— Congress (@INCIndia) September 12, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)