अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, विधायक के तौर पर यूपी में विपक्ष को देंगे मजबूती
उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव को लेकर खबर है. समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को यूपी की करहल सीट से जीत मिलने के बाद आज लोकसभा सदस्य ओम बिरला से मुलाकात कर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे को लेकर पार्टी के नेताओं को कहना है कि अखिलेश यादव का यह फैसला विधायक के तौर पर सदन में योगी सरकार को घेरने के साथ ही विपक्ष को मजबूती देंगे. अखिलेश यादव के इस्तीफे को लेकर विधान परिषद (MLC) के उम्मीदवार डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी योगी सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर रही है. ताकि राज्य में गुंडा राज ख़त्म हो सके. वहीं पार्टी के अन्य नेताओं का भी कहना है कि अखिलेश यादव के सदन में होने से पार्टी के नेताओं के साथ ही विपक्ष को ताकत मिलेगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)