Election Result 2022: विधानसभा चुनाव के मतगणना से एक दिन पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों, पदाधिकारियों एवं नेताओं के नाम पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा " उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के समस्त प्रत्याशियों, पदाधिकारी और नेतागण व साथियों, हम सबने मिलकर पूरी ताक़त से 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ा. लम्बे समय से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न होने के बावजूद आप सबने जिस तरह से प्रदेश की जनता के लिए संघर्ष किया और राजनीति के वास्तविक उद्देश्य जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे, इस पर मुझे बहुत गर्व है."
आगे प्रियंका ने लिखा "आपकी ताक़त और इढ़ता से इन चुनावों में हमारा अभियान सकारात्मक एवं प्रदेश की तरक़्क़ी का रास्ता बताने वाला रहा. कांग्रेस पार्टी के प्रयासों ने इस चुनाव में मुद्दा आधारित राजनीति को आगे बढ़ाया. लोकतंत्र जिस तरह आपको ये ज़िम्मेदारी देता है कि आप जनता के मुद्दों को उठाएँ, उसी तरह से चुनाव में जनता के द्वारा दिए गए एक-एक मत की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है. कल काउंटिंग के दिन आपको सजग रहना है और सच्चे लोकतंत्र प्रहही के रूप में एक-एक वोट की रक्षा करनी है. लोकतंत्र का आधार जनता का मत होता है. कल जो भी नतीजा आएगा, वह जनता के विवेक और समझ अनुसार होगा. वही सर्वोपरि है. इसलिए हम सबको आने वाले जनादेश का आदर करते हुए अपने देश-प्रदेश के प्रति न्रष्ठा और समर्पण की भावना के साथ जनसंघर्ष जारी रखने की तैयारी करनी पड़ेगी. हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है, हमें हिम्मत और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है.
उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों, पदाधिकारियों एवं नेताओं के नाम मेरा संदेश।
जय हिंद
जय कांग्रेस। pic.twitter.com/5hdYsfqIL5
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 9, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)