Mumbai: छठ पूजा को लेकर BJP को बॉम्बे HC से झटका, NCP को मिली घाटकोपर में आयोजन की मंजूरी

घाटकोपर के आचार्य अत्रे मैदान पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर एनसीपी की नगरसेविका राखी जाधव ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

छठ पूजा के आयोजन को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट से बीजेपी को झटका लगा है. मुंबई के घाटकोपर इलाके में छठ पूजा आयोजन को लेकर कोर्ट ने एनसीपी को अनुमति दे दी है. बता दें कि घाटकोपर के आचार्य अत्रे मैदान पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर एनसीपी की नगरसेविका राखी जाधव ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

राखी जाधव का कथित आरोप है कि बीएमसी ने पहले उन्हें मंजूरी दी थी. लेकिन बीजेपी के दबाव के बाद उनकी मंजूरी रद्द कर दी गई थी. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट ने आज बीएमसी के पहले परमीशन को बरकरार रखा. अब एनपीपी नगरसेविका 30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा का आयोजन कर पाएंगी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\