Congress Attack on PM Modi: लोकसभा में शपथ ले रहे थे पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लहराने लगे संविधान की मिनी-कॉपी (Watch Video)

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दिन आज प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब द्वारा नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसी क्रम में जब पीएम मोदी शपथ लेने के लिए पोडियम में पहुंचे, तो कांग्रेस के सभी सांसद उन्हें संविधान की मिनी-कॉपी दिखाने लगे.

Congress Attack on PM Modi: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दिन आज प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब द्वारा नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसी क्रम में जब पीएम मोदी शपथ लेने के लिए पोडियम में पहुंचे, तो कांग्रेस के सभी सांसद उन्हें संविधान की मिनी-कॉपी दिखाने लगे. कांग्रेस ने अपने सोशल साइट एक्स पर इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें सांसद की शपथ लेने जा रहे पीएम मोदी को लाल घेरे में और राहुल गांधी को आसमानी घेरे दिखाया गया है. वीडियो में कैप्शन दिया गया है- 'जननायक ने नरेंद्र मोदी को संविधान दिखाया'. दरअसल, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव के पहले ही संविधान को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. उनका आरोप था कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिखाया संविधान की मिनी-कॉपी

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\