वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी के दौरे पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का काशी में आने पर स्वागत किया. काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

28 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी की काशी की यह 45वां दौरा है. रोड शो में भीषण जनसैलाब उमड़ा था. लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हुए उनपर फूल और माला बरसाए.

पीएम मोदी रविवार की सुबह समाजवादी पार्टी की गढ़ आजमगढ़ की भी यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान सपा के मजबूत किले को लोकसभा चुनाव के लिए फतह करने का उनका टारगेट रहेगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)