Nisith Pramanik On PoK: केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक का बड़ा बयान, बोले- पीओके में किसी भी सुबह लहरा सकता है तिरंगा
केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किसी भी दिन तिरंगा लहरा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा मानती है.
केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किसी भी दिन तिरंगा लहरा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे सख्त निर्णय लेने वाले हों तो कोई भी फैसला लिया जा सकता है. अगर कश्मीर से अनुच्छेद 370 को उखाड़ फेंका जा सकता है और तिरंगा झंडा लाल चौक में लहराया जा सकता है तो फिर एक दिन आप सुबह उठकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय झंडे को लहराते हुए देख सकते हैं. कोई आश्चर्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा मानती है. केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने ये बातें टीवी9 बांग्ला को दिए इंटरव्यू में कहीं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को को बरकरार रखा था. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही संसद में जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी इसे छीन नहीं सकता. अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि नए संशोधन विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 24 सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लिए आरक्षित की गई हैं ”क्योंकि पीओके हमारा है.”
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)