Sayaji Shinde Joins NCP: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर फिल्म अभिनेता सयाजी शिंदे शुक्रवार 11 अक्टूबर को पार्टी प्रमुख अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए. इस ख़ास मौके पर एनसीपी के प्रमुख नेताओं में राज्यसभा प्रफूल पटेल के साथ ही सांसद सुनील तटकरे मौजूद रहें. जहां पर सयाजी शिंदे को एनसीपी की सदस्यता दिलाई गई. कयास लगाए जा रहे है कि सयाजी शिंदे को एनसीपी टिकट देकर चुनाव में उतार सकती है.
शिंदे सरकार से नाराजगी पर पर क्या बोले अजित पवार:
इस खास मौके पर मीडिया ने जब अजित पवार से सवाल पूछा कि किया वे महाराष्ट्र से नाराज है तो उन्होंने इसका दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाए जिसने बताया है कि वो नाराज है. अजित पवार ने कहा, "सब ठीक है. महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में विवाद की अटकलें बेबुनियाद हैं." दरअसल, विपक्ष ने दावा किया कि पवार बीच मीटिंग से ही निकल गए थे.
एक्टर सायाजी शिंदे NCP में हुए शामिल:
#WATCH | Actor Sayaji Shinde joins NCP in the presence of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and other senior NCP leaders in Mumbai. pic.twitter.com/u9F2amjJLE
— ANI (@ANI) October 11, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)