One Nation One Election: 'एक देश एक चुनाव' पर कमेटी की मीटिंग खत्म, विधि आयोग शेयर किया रोडमैप
देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक देश-एक चुनाव पर बनी स्पेशल कमेटी की आज दूसरी बैठक हिई. इस बैठक में देश के 22वें विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा की गई.
देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक देश-एक चुनाव पर बनी स्पेशल कमेटी की आज दूसरी बैठक हिई. इस बैठक में देश के 22वें विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा की गई. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गुलाम नबी आजाद और लॉ कमीशन के चैयरमैन ऋतु राज अवस्थी भी मौजूद रहे. विधि आयोग ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर रोडमैप पेश किया.
इससे पहले 23 सितंबर को कमेटी की बैठक हुई थी और उसमें कई मुद्दों पर राजनीतिक दलों की आपत्तियां, सुझाव और अन्य विचारों को सुना गया था. इसके बाद निर्वाचन आयोग की गतिविधि और कार्यवाही के साथ आवश्यक बुनियादी इंतजाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. लॉ कमीशन के चैयरमैन ऋतु राज अवस्थी ने कहा था कि देश में लोकसभा और विधानसभाओं, स्थानीय निकायों और पंचायत तक के चुनाव एक साथ कराने के लिए सरकार को कई मुद्दों पर सहमति बनानी होगी. सरकार को संविधान में कई अहम बदलाव करने होंगे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)