Bypoll Results 2021: विधानसभा उपचुनाव के ताजा रुझान आये सामने, जानें कौन कहां से चल रहा आगे

13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली की तीन लोकसभा (Lok Sabha) सीटों और 29 विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई चुकी है. इन 29 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास छह, कांग्रेस के पास नौ सीटें थीं. जबकि बाकी सीटों पर क्षेत्रीय दलों का कब्जा था. सभी स्थानों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.

13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली की तीन लोकसभा (Lok Sabha) सीटों और 29 विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई चुकी है. इन 29 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास छह, कांग्रेस के पास नौ सीटें थीं. जबकि बाकी सीटों पर क्षेत्रीय दलों का कब्जा था. सभी स्थानों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. Bypoll Result Live Updates: हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विजयी, बीजेपी की हुई करारी हार

राजस्थान की धारियावाड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस विजयी, वल्लभनगर में बढ़त कायम

राजस्थान में वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और धारियावाड़ से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा. वल्लभनगर में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने धारियावाड़ से नागराज मीणा को बीजेपी प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव: गोसाबा, खरदाहा और दिनहाटा विधानसभा सीट में TMC की जीत, एक अन्य पर भी जीत तय

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा सीट पर जीत गई है. जबकि शांतिपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. टीएमसी नेता उदयन गुहा ने दिनहाटा सीट पर फिर से जीत हासिल कर ली हैं, जिसे बीजेपी ने गत अप्रैल के चुनाव में उनसे छीन लिया था. उपचुनाव निसिथ प्रमाणिक के इस्तीफे के बाद कराया गया जो अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं क्योंकि उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने का फैसला किया था. दिनहाटा और शांतिपुर उपचुनाव को बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, जो वर्तमान में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से जूझ रही है. बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने शांतिपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.

एमपी की खंडवा लोकसभा एवं दो विधानसभा सीटों पर भाजपा, जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे

मध्यप्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में दोपहर तीन बजे तक लोकसभा और विधानसभा की दो सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि विधानसभा की एक सीट पर कांग्रेस बढत बनाये हुये है. खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल अपने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजनारायण सिंह पुरणी से 46 हजार से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं. सतना जिले में रैगांव विधानसभा सीट (एससी) से कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा बीजेपी के उम्मीदवार प्रतिमा बागरी से सात हजार से अधिक मतों से आगे हैं, वहीं पृथ्वीपुर से बीजेपी के शिशुपाल यादव सात हजार से अधिक मतों से तथा जोबट (एसटी) से बीजेपी की सुलोचना रावत नौ हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट पहले बीजेपी के पास थी जबकि जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पास थी.

हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीती

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों- फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और अर्की में कांग्रेस जीत गई है. मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई. जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रोहित ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार चेतन सिंह ब्रागता और बीजेपी उम्मीदवार नीलम सेरेक को हराने में कामयाब रहे. जबकि फतेहपुर में बीजेपी के बलदेव ठाकुर भी कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भवानी सिंह पठानिया से मात खा गए. वहीं, अर्की में भी कांग्रेस उम्मीदवार संजय ने बीजेपी के रतन सिंह पाल को शिकस्त दे दी. बीजेपी ने 2017 में जुब्बल-कोटखाई सीट से जीत हासिल की थी जबकि अर्की और फतेहपुर सीट कांग्रेस के हिस्से आई थी. इन चारों सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\