Money Laundering Case: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हुआ रद्द

Money Laundering Case: सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ 2018 का मनी लॉन्ड्रिंग मामला रद्द कर दिया है. ये शिवकुमार के लिए बड़ी राहत की बात है.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बड़ी राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 2018 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रद्द कर दिया. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की बेंच ने कहा कि शिव कुमार के खिलाफ पीएमएलए के तहत शुरू की गई कारवाई कानून और नियम सम्मत नहीं होने से रद्द की जाती है.दरअसल शिवकुमार और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर इनकम टैक्स की रेड हुई थी, बाद में इस मामले में ईडी की एंट्री हुई थी. अधिकारियों ने तब कहा था कि इन छापेमारी में लगभग 300 करोड़ रुपये की कैश बरामद हुई है. जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं के तहत जांच शुरू की थी. लेकिन शिवकुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि नकदी का संबंध बीजेपी से है. यह भी पढ़े :Modi Telangana Visit: तेलंगाना में ‘परिवारवाद’ पर बोले पीएम मोदी, कहा- मैंने राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना बलिदान दिया- VIDEO

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\