Rajasthan New CM: राजस्थान में सीएम की रेस से बाहर हुए बाबा बालकनाथ? बयान जारी कर कहा- अभी PM के मार्गदर्शन में अनुभव लेना है

महंत बालकनाथ ने एक ट्वीट कर लिखा, ''पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.''

क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बाबा बालकनाथ राजस्थान के सीएम रेस से बाहर हो गए हैं. दरअसल, महंत बालकनाथ के एक पोस्ट के बाद से ये सवाल उठने लगे हैं. महंत बालकनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट कर लिखा, ''पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.''  यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा ने दिया ये जवाब; देखें VIDEO

देखें ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए महंत बालकनाथ के नाम की चर्चा जोरों पर थी. बीजेपी ने राजस्थान के अलवर से सांसद और महंत बालकनाथ को तिजारा से विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान को 6,173 मतों के अंतर से हराया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\