Lok Sabha Election 2024: आगमी लोकसभा चुनाव में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दिया. बांसुरी स्वराज को टिकट देने पर आप नेता और दिल्ली में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें कहती है लेकिन आज सुषमा स्वराज जी की बेटी को अगर टिकट दिया जा रहा है तो यह परिवारवाद का जीता-जागता उदाहरण है. वहीं आगे मंत्री भारद्वाज ने कहा कि सुषणा स्वराज जी आज यहां नहीं हैं, उनके लिए हमारे मन में सम्मान है लेकिन यही सम्मान जब दूसरी राजनीतिक पार्टी के जो लोग नहीं हैं उनके बच्चों को दिया जाता है तो वह भाजपा में नहीं दिखता है.
बताना चाहेंगे कि बीजेपी ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज जिस नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकात दिया है. उस सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी सांसद है. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर इस बार सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला आप के उम्मदीवार सोमनाथ भारती सेस मुकाबला होगा. दोनों पेशे से वकील है.
देखें वीडियो:
#WATCH दिल्ली: BJP द्वारा दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "... भाजपा परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें कहती है लेकिन आज सुषमा स्वराज जी की बेटी को अगर… pic.twitter.com/g3DhUdfPXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)