Yakub Memon Grave: आतंकी याकूब मेमन को ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में क्यों नहीं दफनाया गया, आदित्य ठाकरे ने BJP से पूछा सवाल
1993 में मुंबई में सीरियल धमाके के मामले में याकूब मेमन दोषी ठहराते हुए 2015 में फांसी दी गई थी. फांसी के बाद याकूब को मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के सामने करीब 7 एकड़ में बने 'बड़ा कब्रिस्तान' में दफनाया गया था.
आतंकी याकूब मेमन की कब्र (Yakub Memon Grave) को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति शुरु हो गई है. बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीएम रहते याकूब मेमन की कब्र को मजार में तब्दील करने का आरोप लगा रही है. वहीं, शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने याकूब के शव को उनके परिवार को सौंपा था.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aaditya Thackeray) ने कहा कि "याकूब मेमन को ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में क्यों नहीं दफनाया गया? तब किसकी सरकार थी? आरोप झूठे. जब उन्हें दफनाया गया था, बड़ी सुरक्षा प्रदान की गई थी, ऐसा सम्मान क्यों दिया गया? क्या इस पर कोई कार्रवाई होगी?
1993 में मुंबई में सीरियल धमाके के मामले में याकूब मेमन दोषी ठहराते हुए 2015 में फांसी दी गई थी. फांसी के बाद याकूब को मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के सामने करीब 7 एकड़ में बने 'बड़ा कब्रिस्तान' में दफनाया गया था. याकूब मेमन के कब्र की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है. विवाद गहराने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. याकूब मेमन की मजार पर की गई लाइटिंग की व्यवस्था को हटा दिया गया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)