Himachal Election 2022: हिमाचल में दोपहर 3 बजे तक 55 फीसदी हुआ मतदान, कांग्रेस का आरोप- पोलिंग टीम धीमी गति से कर रही काम
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान हो चुका है.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान हो चुका है. ऊना जिले में सभी 5 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक करीब 58 % मतदान हो गया. यहां गगरेट विधानसभा में 61.86/%, हरोली में 59%, ऊना सदर में 58.39%, कुटलैहड़ में 53.62%, चिंतपूर्णी में 57.75% वोटिंग हुई.
वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा है कि कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. चुनाव कर्मचारी बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वोटरों को समस्या आ रही है.
हिमाचल में 157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिन्हें केवल महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को कोई परेशानी न हो.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)