Viksit Bharat Sankalp Yatra Exhibition: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का किया दौरा- VIDEO
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से वाराणसी से दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी में कटिंग, मेमोरियल इंटर कॉलेज में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा कार लोगों से बातचीत की.
Viksit Bharat Sankalp Yatra Exhibition: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से वाराणसी से दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी में कटिंग, मेमोरियल इंटर कॉलेज में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा कार लोगों से बातचीत की. अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. वह नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे और कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
बता दें पीएम मोदी द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए "जनभागीदारी" की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। यह भारत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी आउटरीच पहल है. यह पहल 25 जनवरी, 2024 तक देश भर में 2.60 लाख ग्राम पंचायतों और 4000 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करेगी.
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)