Swati Maliwal Targets AAP: 'दिल्ली में इलाज और दवाइयों के बिना मर रहे लोग', स्वाति मालीवाल ने AAP सरकार पर साधा बोला तीखा हमला (Watch Video)

दिल्ली के अस्पतालों की हालत बेहद खराब है, ऐसा आरोप दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लगाया है. उन्होंने ''एक्स'' पर लिखा कि सरकारी अस्पतालों में लोग बिना इलाज और दवाइयों के मर रहे हैं.

Swati Maliwal Targets AAP: दिल्ली के अस्पतालों की हालत बेहद खराब है, ऐसा आरोप दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लगाया है. उन्होंने ''एक्स'' पर लिखा कि सरकारी अस्पतालों में लोग बिना इलाज और दवाइयों के मर रहे हैं. मालीवाल का कहना था कि अस्पतालों में कैंसर मरीजों को सर्दी में सड़क पर इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा, अस्पतालों में सफाई की हालत भी खस्ता है और एक बेड पर तीन से चार मरीजों को लेटना पड़ता है. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर फर्जी स्वास्थ्य क्रांति और गारंटी कार्ड बांटने का आरोप भी लगाया, जबकि असल में हालात बिल्कुल अलग हैं.

ये भी पढें: मुख्यमंत्री के गेट पर गंदा पानी डाल स्वाति मालीवाल ने दी चेतावनी, कहा- ‘ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे’

स्वाति मालीवाल का AAP पर निशाना

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\