Noida: गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के घर पहुंचा बुलडोजर, अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू
सबसे पहले श्रीकांत त्यागी के घर के बाह बालकनी में बनाए गए महंगे टाइल्स से निर्मित अवैध निर्माण को ढहाया गया और फिर छत में जो शेड बनाया गया है उस पर भी बुलडोजर या हथौड़ा चलेगा.
उत्तर प्रदेश: नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 में ग्रैंड ओमेक्स (Grand Omaxe in Noida's Sector 93) के बाहर जेसीबी (JCB) पहुंच गए हैं. अवैध निर्माण को तोड़ने (Demolishes Illegal Administration) की कार्रवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले श्रीकांत त्यागी के घर के बाह बालकनी में बनाए गए महंगे टाइल्स से निर्मित अवैध निर्माण को ढहाया गया और फिर छत में जो शेड बनाया गया है उस पर भी बुलडोजर या हथौड़ा चलेगा. जैसे ही ऑथिरिटी का हथौड़ा त्यागी के बालकनी पर चला तो वहां रहने वाले लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया. बता दें कि दबंग नेता श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है. पुलिस की 12 टीमें आरोपी की तलाश में बीते तीन दिन से दबिश दे रही हैं.
मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद है. श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी अब तक फरार है. वहीं FIR के बाद भी श्रीकांत त्यागी पर सोसायटी में अपने गुंडे भेजकर लोगों को धमकाने का आरोप लगा है. पुलिस ने कई दबंगों हिरासत में ले लिया है.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)