मुंबई से सटे मीरा रोड में BJP नेता सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से हमला, हमलवारों ने पति के साथ भी गाली-गलौज की
भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता सुल्ताना खान पर बीती रात मुंबई से सटे मीरा रोड में हमला हुआ. बताया जा रहा है कि सुल्ताना पर यह हमला तब हुआ जब वे अपने पति के साथ रात में किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थीं.
मुंबई: बीजेपी की महिला नेता सुल्ताना खान (BJP leader Sultana Khan) पर बीती रात मुंबई से सटे मीरा रोड में हमला हुआ. वारदात को लेकर काशीमीरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सैय्यद जिलानी (Sayyed Zilani) ने बताया कि सड़क पर दो अज्ञात बाइक सवार के साथ उनकी बहस होने के बाद उनके ऊपर हमला किया. फिलहाल उनकी तरफ से अब तक अब तक बात नहीं की है.
बताया जा रहा है कि सुल्ताना पर यह हमला तब हुआ जब वे अपने पति के साथ रात करीब 11 बजे किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थीं. तभी कुछ बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए और उनकी कार रोककर उनके ऊपर हमला कर दिया. बदमाशों ने उनके पति के साथ गाली-गलौज भी की. इस हमले में सुल्ताना घायल हो गई और उन्हें मीरा रोड के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
बीजेपी नेता सुल्ताना खान पर हमला:
ट्वीट:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)