Milind Deora to Join Shivsena: मिलिंद देवड़ा शिवसेना में होंगे शामिल? सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने मुख्यमंत्री के वर्षा आवास पहुंचे- VIDEO

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को पार्टीसे इस्तीफे दे दिया. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मिलिंद देवड़ा सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा आवास पहुंचे है. कहा जा रहा है कि मुलाक़ात के बाद देवड़ा शिंदे की पार्टी में शामिल होने को लेकर अधिकारिक ऐलान करेंगे.

Milind Deora to Join Shivsena: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफे दे दिया. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मिलिंद देवड़ा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ( CM Eknath Shinde) से मिलने वर्षा आवास पहुंचे है. कहा जा रहा है कि मुलाक़ात के बाद देवड़ा शिंदे की पार्टी में शामिल होने को लेकर अधिकारिक ऐलान करेंगे. वहीं इससे पहले मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने के सवाल पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं  मालूम. लेकिन मिलिंद देवड़ा  शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. कहा जा रहा है कि देवड़ा के साथ कई पूर्व पार्षद और और कांग्रेस के कई पदाधिकारीभी शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

दक्षिण मुंबई से  सांसद रह चुके हैं  मिलिंद देवड़ा:

मिलिंद देवड़ा दक्षिण मुंबई से सांसद रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि टिकट के बंटवारे को लेकर जो उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच बातचीत हुई है. उसके अनुसार मौजूदा सीट से उद्धव गुट के पास रहेगी. उद्धव गुट अरविन्द सावंत को इस सीट से मैदान में उतारेगी. ऐसे में मिलिंद देवड़ा को इस सीट से चुनाव लड़ पाना मुश्किल हैं. ऐसे में मिलिंद देवड़ा अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर यह फैसला लिया है. हालांकि मिलिंद देवड़ा बीते कुछ समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे.  पहले ही कहा जा रहा था कि वे कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\