मध्य प्रदेश: शनिवार की देर शाम इंदौर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फैक्ट्री में धमाके भी हुए. पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जल रही है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई हैं. यह हादसा स्याही बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें धमाके की आवाज सुनी जा सकती है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां और बुलडोजर भेजे गए हैं.

इंदौर अग्निशमन विभाग ने बताया, 'हम लोगों को शाम 6 बजकर 28 मिनट पर यह जानकारी मिली की पोलो ग्राउंड में कोई केमिकल फैक्ट्री है जिसमें आग लग गई है. हमने तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा. आग पर काबू पा लिया गया है. यह फैक्ट्री स्याही बनाने वाली है. फैक्ट्री में केमिकल रखा हुआ था. आग लगने के बाद विस्फोट भी हुआ है.'

एक अधिकारी ने बताया, 'आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर हैं. 5 टैंकर भी आए हैं. आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगाई गई है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)