Maharashtra: सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करने पर घिरे उद्धव सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल, संजय राउत ने किया बचाव
उद्धव सरकार में मंत्री व शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने एक दिन पहले एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को चुनौती देते हुए कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आये और यहां की सड़के देखें. उन्हें यहां की सड़के फिल्म अभिनेत्री हेमालिनी की गाल की तरह नहीं मिली तो मै इस्तीफा दे दूंगा.
उद्धव सरकार में मंत्री व शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ( Gulabrao Patil) ने एक दिन पहले एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को चुनौती देते हुए कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आये और यहां की सड़के देखें. उन्हें यहां की सड़के फिल्म अभिनेत्री हेमालिनी (Hema Malini) की गाल की तरह नहीं मिली तो मै इस्तीफा दे दूंगा. गुलाबराव पाटिल के इस बयान को लेकर वे विवादों में घिरने हुए नजर आ रहे हैं. पाटिल के बयान को लेकर शिवसेना सांसद संजय(Sanjay Raut) राउत ने बचाव किया है. राउत ने कहा कि इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है. यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है. इसलिए इसे नेगेटिव में नहीं लेना चाहिये. इससे पहले लालू यादव ने भी ऐसा उदाहरण दे चुके हैं. हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)