Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ गोवा से मुंबई पहुंचे, विधानसभा का सत्र कल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे चुके हैं. एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ दो दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद स्पीकर के चुनाव के साथ ही दो दिवसीय विधानसभा का सत्र बुलाई गई है. विधानसभा सत्र का कल पहला दिन है. सत्र में शामिल होने के लिए शिंदे गुट के विधायक गोवा से मुंबई पहुंच चुके हैं. सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) खुद विधायकों को गोवा लेने गए थे और उनके साथ मुंबई पहुंचे. 3 जुलाई को स्पीकर का चुनाव होगा और शिंदे सरकार को 4 जुलाई को बहुमत साबित करना होगा. हालांकि मुख्यमंत्री शिंदे ने फ्लोर टेस्ट को एक औपचारिकता बस बताया है.
एकनाथ शिंदे जहां अपने विधायकों के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने व्हिप जारी कर अपने सभी सदस्यों को सदन में मौजूद रहने हो कहा हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी के पक्ष में मतदान करने को कहा गया है.
सीएम शिंदे अपने विधायकों के साथ मुंबई पहुंचे:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)