भोपाल: देश में एक तरफ जहां रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर हिंसात्मक घटनाएं देखने को मिली है. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में भाईचारे की मिसाल पेश की गई. भोपाल में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस (Hanuman Jayanti Procession) के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भक्तों पर पुष्प वर्षा की.

आपको बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हिंसात्मक झड़प सामने आई थी. इस दौरान जुलूस पर पथराव किया गया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. वहीं हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Violence) में दो पक्षोंं में जमकर पथराव हुआ. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं. एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)