पटना: आईआरसीटीसी ग्रुप के इस्‍टर्न जोन के मैनेजर जफर आजम ने कहा कि बिहार के पर्यटन के विकास में सबसे बड़ी बाधा शराबबंदी है. शराबबंदी की वजह से पर्यटक बिहार आने से कतराते हैं. वो बिहार नहीं आना चाहते हैं. जिसकी वजह से लाखों करोड़ों रुपए की विदेश मुद्रा के आय का नुकसान हो रहा है.

आजम ने कहा कि बिहार में शराब बंदी के कारण टूरिज्म नहीं बढ़ पा रहा है. इसके लिए आईआरसीटीसी की तरफ से यह मांग की जा रही है कि विदेशी पर्यटकों के लिए शराब पीने की सहूलियत दी जाए. जिससे टूरिज्म बढ़े. उन्‍होंने कहा कि बिहार सरकार भले लाख दावा कर ले की शराब बंदी से टूरिज्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. मगर असलियत ये है कि इसका असर बिहार के पर्यटन पर पड़ रहा है.

आजम का कहना है कि बिहार में टूरिज्म बढ़ाना है तो बिहार सरकार को शराबबंदी में ढील देनी होगी और विदेशी पर्यटक को शराब पिलाने की व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि हम इसे लिए सरकार से बात करेंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)