अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बेचेगा अडानी ग्रुप, ट्रेनमैन में खरीदी 30 फीसदी की हिस्सेदारी, IRCTC को मिलेगी टक्कर?
अडानी एंटरप्राइजेज ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन में 3.5 करोड़ रुपए में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. यानि अब अडानी ग्रुप ऑनलाइन ट्रेन टिकट भी बेचेगा.
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन में 3.5 करोड़ रुपए में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. यानि अब अडानी ग्रुप ऑनलाइन ट्रेन टिकट भी बेचेगा.
अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले ही महीने घोषणा की थी कि उसने SEPL की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसईपीएल में 3.56 करोड़ रुपए में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
आईआरसीटीसी ने इसपर कहा था कि रेलवे में रोजाना करीब 14.5 लाख रिजर्व्ड टिकट बुक किए जाते हैं. इनमें से लगभग 81 परसेंट ई-टिकट IRCTC के जरिए ही बुक किए जाते हैं. इसलिए आईआरसीटीसी और ट्रेनमैन सहित उसके एजेंटों के बीच कोई कंपटीशन नहीं है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)