Hijab Row: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, सिखों के लिए पगड़ी की तरह इस्लाम में हिजाब जरूरी नहीं
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान आया है. उन्होंने सिखों का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सिखों के लिए पगड़ी जरूरी नहीं है.
Hijab Row: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) का बयान आया है. उन्होंने सिखों का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सिखों के लिए पगड़ी जरूरी नहीं है. उसी तरफ से इस्लाम में हिजाब जरूरी नहीं है. क्योंकि हिजाब इस्लाम का आवश्यक हिस्सा नहीं है. इस पूरे विवाद को लेकर केरल के राज्यपाल ने छात्रों से अपील की है कि वो क्लारूम में लौट आएं और आगे की अपनी पढ़ाई करें. इस पूरे विवाद को लेकर राज्यपाल आऱिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'हिजाब इस्लाम का एक हिस्सा नहीं है. कुरान में हिजाब का 7 बार जिक्र है. लेकिन इसका महिलाओं के ड्रेस कोड से कोई कनेक्शन नहीं है. यह एक साजिश है ताकि मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)