Hanif Sheikh Arrested: सिमी का सक्रिय कार्यकर्ता हनीफ शेख 22 साल बाद स्पेशल सेल (एसआर) द्वारा गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस के अनुसार, 2001 में दिल्ली में दर्ज यूएपीए और राजद्रोह के मामलों में भगोड़ा घोषित हुआ था.
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के भुसावल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य हनीफ शेख को 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वह साल 2001 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज यूएपीए और राजद्रोह मामले में आरोपी था और पिछले 22 साल से फरार था. पुलिस टीम हनीफ का पिछले 4 साल से उसका पीछा कर रही थी.
पुलिस को कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुंडई ने अपनी पहचान बदलकर मोहम्मद के रूप में कर ली है और अब वो महाराष्ट्र के भुसावल में एक उर्दू स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर रहा है. इसके बाद एक टीम को वहां तैनात कर आशा टावर, खड़का रोड, भुसावल महाराष्ट्र के पास जाल बिछाया.
देखें ट्वीट:
Hanif Sheikh, an activist of SIMI, arrested after 22 yrs, by Special Cell (SR)
Declared absconder in UAPA &Sedition cases registered in 2001 in Delhi
Remained Editor of SIMI magazine ‘ISLAMIC MOVEMENT’(Urdu version)& indoctrinated many gullible Muslim youths during last 25 yrs pic.twitter.com/aUu8dlDzA0
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) February 25, 2024
टीम ने 22 फरवरी को लगभग दो बजकर 50 मिनट पर मोहम्मदीन नगर से खड़का रोड की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हनीफ शेख के रूप में हुई. इसके बाद टीम ने आरोपी को घेर लिया, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की और हाथापाई के बाद टीम ने उसे पकड़ लिया.
स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का गठन 1976 में यूपी के अलीगढ़ में हुआ था. इस संगठन का विचार दार-उल-इस्लाम (इस्लाम की भूमि) की स्थापना करना था, जिसका उद्देश्य 'जिहाद' और 'शहादत' था, लेकिन राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में सिमी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता के कारण इस संगठन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)