Gujarat News: गुजरात के जामनगर के गोवना गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है. जामनगर के जिले के लालपुर तालुका के गोवना गांव में मंगलवार की शाम 06:30 पर एक दो साल का बच्चा बोरवेल में गिरा. बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत इमरजेंसी फायर टीम भेजी और राजकोट से एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है. इसके बाद बच्चे को बचाने की कोशिश जारी रही. गुजरात के जामनगर जिले के लालपुर तालुका के कार्यकारी मजिस्ट्रेट कटान चावड़ा कहते हैं, "प्रशासन को सूचना मिली कि लालपुर तालुका के गोवना गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बच्चा शाम करीब 6.30 बजे गिरा. पिछले चार घंटे से बचाव अभियान जारी है." चल रहे हैं. फायर इमरजेंसी टीम की दो टीमें मौजूद हैं, राजकोट से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है." नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.
देखें वीडियो
BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर