Goods Train Derailed: पंजाब में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 16 डिब्बे, कई ट्रेने रद्द, सांडों के झुंड के चलते हुआ हादसा
रूपनगर में एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन रोपड़ थर्मल प्लांट से आ रही थी कि रेल पटरी पर मवेशियों के झुंड के आने के बाद चालक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हो गया.
Goods Train Derailed, पंजाब: रविवार की रात रूपनगर में एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन रोपड़ थर्मल प्लांट से आ रही थी कि रेल पटरी पर मवेशियों के झुंड के आने के बाद चालक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हो गया. अंबाला के डीआरएम ने बताया कि कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द किए गए हैं. UP: अमेठी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत
अंबाला के DRM ने बताया, "मालगाड़ी रात करीब 12:30 रोपड़ थर्मल प्लांट में कोयला उतारने के बाद अंबाला की तरफ रवाना हुई, जिसके बाद गुरुद्वारा भट्ठा साहिब के पास रेलवे लाइन पर सांडों के झुंड आने से मालगाड़ी पलट गई." रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
आपको बता दें कि अप्रैल के पहले हफ्ते में गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन पर भी मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा था. इस हादसे में भी कोई हादसा तो नहीं हुआ था लेकिन कई घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा था. पठानकोट-अमृतसर रेल मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)