Go First Crisis: आर्थिक संकट के चलते अगले तीन दिन के लिए गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द हो गई हैं. Go First के विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े हैं. फ्लाइट रद्द होने के चलते सैंकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया के जरिए यात्री अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
लोग इधर-उधर अपने पैसों और अपनी उड़ान के बारे में पता लगाने लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है. यहां तक कि उन्हें विकल्प भी नहीं दिया जा रहा है कि वे किसी अन्य फ्लाइट से यात्रा कर सकें. एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार वो रोजाना 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 200 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है. Delhi Hit and Run: दिल्ली में फिर हिट एंड रन, टक्कर के बाद बाइक सवार को कार के ऊपर 3KM तक दौड़ाया; देखें Video
गो फर्स्ट एयरलाइंस ने मंगलवार को घोषणा की कि उसका उड़ान संचालन 3 मई से 5 मई तक रद्द रहेगा. हालांकि यात्रियों के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार हर संभव तरीके से गो फर्स्ट एयरलाइंस की मदद कर रही है, लेकिन यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करना एयरलाइन की जिम्मेदारी है, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी गो फर्स्ट को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा है. डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी होने के 24 घंटे के भीतर गो फर्स्ट एयरलाइंस से जवाब मांगा है. इस संबंध में गो फर्स्ट एयरलाइंस ने कहा कि अमेरिका की जेट इंजन निर्माता कंपनी द्वारा इंजनों की आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण परिचालन रद्द रहेगा.
गो फर्स्ट एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) दिल्ली के पास समाधान कार्यवाही यानी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के लिए एक आवेदन दायर किया है. NCLT 4 मई को इस पर सुनवाई करेगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)